गुरुग्राम, नौ मई (भाषा) गुरुग्राम के उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने शुक्रवार को हवाई हमले जैसी आपात स्थिति के लिए प्रभावी तैयारी सुनिश्चित किए जाने के मकसद से यहां लघु सचिवालय में ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ (आरडब्ल्यूए) के 60 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह बैठक जिले में हाल ही में आयोजित नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ और ब्लैकआउट अभ्यास के बाद बुलाई गई थी।
बयान में कहा गया है कि प्रशासन ने सभी उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) कार्यालयों में पांच किलोमीटर की रेंज वाले सायरन लगाने शुरू कर दिए हैं, जबकि जिले भर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एक से दो किलोमीटर की रेंज वाले सायरन लगाए जाएंगे।
सामुदायिक तैयारी के महत्व पर जोर देते हुए डीसी ने आरडब्ल्यूए को केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘बेसमेंट शेल्टर’ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.