scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशगुरुग्राम: ग्राहकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में बीमा कंपनी के कर्मचारी पर मामला दर्ज

गुरुग्राम: ग्राहकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में बीमा कंपनी के कर्मचारी पर मामला दर्ज

Text Size:

गुरुग्राम, 14 जून (भाषा) पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम में स्वास्थ्य बीमा कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उस पर बीमा ‘पॉलिसी’ की खरीद या नवीनीकरण के नाम पर अपने निजी बैंक खाते में पैसे जमा कराने तथा जाली ‘बीमा पॉलिसी प्रमाणपत्र’ बनाकर ग्राहकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान लक्ष्य गुप्ता के रूप में हुई है, जो बीमा कंपनी में ‘रिलेशनशिप मैनेजर’ के पद पर कार्यरत है।

कंपनी की धोखाधड़ी नियंत्रण इकाई के प्रबंधक पुष्कर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार लक्ष्य ने जनवरी और फरवरी में 14 ग्राहकों से अपने बैंक खाते में कथित तौर पर 2.35 लाख रुपये जमा कराये थे।

पुष्कर ने अपनी शिकायत में कहा, ‘लक्ष्य गुप्ता पिछले साल नवंबर से ‘रिलेशनशिप मैनेजर’ के पद पर कंपनी में काम कर रहे हैं। ग्राहकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कंपनी को पता चला कि आरोपी ने ग्राहकों को धोखा देकर उनसे बीमा की प्रीमियम राशि अपने बैंक खाते में जमा करा ली और ग्राहकों को उनकी ‘पॉलिसी’ जारी करने या नवीनीकरण के लिए अपने मोबाइल नंबर से जुड़ी ‘यूपीआई आईडी’ पर ‘यूपीआई’ के माध्यम से पैसे भेजने को कहा।’

उन्होंने कहा, ‘कंपनी ने आंतरिक सत्यापन कराया और पाया कि उन्होंने 14 से अधिक ग्राहकों से बीमा की प्रीमियम राशि के रूप में 2,35,230 रुपये अनधिकृत तरीके से अपने निजी बैंक खाते में जमा करा लिये थे।’

उन्होंने कहा कि आंतरिक जांच के दौरान कंपनी को यह भी पता चला कि आरोपी ने जाली बीमा ‘पॉलिसी’ प्रमाणपत्र कंपनी के नाम पर ग्राहकों को दिया था।

शिकायत के आधार पर गुप्ता के खिलाफ बृहस्पतिवार को सुशांत लोक पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

भाषा

योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments