scorecardresearch
Tuesday, 28 October, 2025
होमदेशगुरुग्राम एसीबी ने ‘सीएलयू' मामले में हरियाणा कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

गुरुग्राम एसीबी ने ‘सीएलयू’ मामले में हरियाणा कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Text Size:

गुरुग्राम, 24 अक्टूबर (भाषा) गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ‘‘भूमि उपयोग परिवर्तन’’ (सीएलयू) के कथित मामले में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नारनौल में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हर्षाली चौधरी की अदालत में दायर आरोप पत्र में एसीबी ने सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत आरोपी बनाया है।

उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी और सिंह को अदालत में पेश होना होगा।

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिंह ने 2013 में पलवल में 30 एकड़ जमीन का सीएलयू दिलाने के बदले धर्मेंद्र कुहाड़ से 30 से 50 करोड़ रुपये की मांग की थी। कुहाड़ ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया और कथित घटना का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड किया।

इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने हाल ही में चंडीगढ़ में सिंह की एक सीडी जारी की थी और इस मामले पर एक संवाददाता सम्मेलन भी किया था।

कुहाड़ ने वह रिकॉर्डिंग इनेलो विधायक रामपाल माजरा को दे दी। पूर्व विधायक रामपाल माजरा ने 2014 में लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी वी. कामराज को सौंपी थी।

एसीबी के आधिकारिक बयान के अनुसार, शिकायत की जांच की अंतिम रिपोर्ट 27 अप्रैल 2015 को हरियाणा के लोकायुक्त को सौंप दी गई थी।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर लोकायुक्त ने 16 दिसंबर को मुख्य सचिव को प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत 29 जनवरी 2016 को मामला दर्ज किया गया था। जांच पूरी करने के बाद एसीबी ने अब बृहस्पतिवार को अदालत में आरोप पत्र दायर किया है।

संपर्क करने पर सिंह ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से बंद पड़े मामले को अचानक खोलना भाजपा की हताशा और बदले की राजनीति को दर्शाता है।

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘बिना किसी नोटिस के यह कार्रवाई भाजपा की घबराहट और कांग्रेस संगठन की बढ़ती ताकत से डर का नतीजा है। हमें अदालत पर पूरा भरोसा है और हम इसी निडरता और प्रतिबद्धता के साथ जनता और संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे।’

कांग्रेस ने 29 सितंबर को सिंह को अपनी हरियाणा इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments