नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर की शहादत दिवस पर उन्हें रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि एकता तथा धार्मिकता पर जोर देने वाली उनकी शिक्षाएं भाईचारे तथा शांति की राह में हमारा मार्ग प्रशस्त करती हैं।
मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर गुरु तेग बहादुर को मौत की सजा दी गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,’आज के दिन को हम श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के रूप में याद करते हैं जो साहस और ताकत के प्रतीक हैं। स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा के लिए उनका अद्वितीय बलिदान अमिट है और मनुष्यों को अखंडता तथा करुणा के साथ जीने के लिए प्रेरित करता है।”
उन्होंने कहा, ‘एकता और धार्मिकता पर जोर देने वाली उनकी शिक्षाएं भाईचारे और शांति की खोज में हमारा मार्ग प्रशस्त करती हैं।’
भाषा अभिषेक शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.