नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) केंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की सशस्त्र सुरक्षा घटाकर ‘जेड’ श्रेणी का कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि उनकी सुरक्षा की समीक्षा के बाद यह कदम उठाया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी होने के कारण उन्हें पहले शीर्ष ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की केंद्रीय सुरक्षा दी गई थी।
मनमोहन सिंह का पिछले साल 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा कौर की सुरक्षा की हालिया समीक्षा के बाद उन्हें ‘जेड’ श्रेणी के तहत रखा जाना तय किया गया है, जो सुरक्षा का दूसरा सबसे बड़ा स्तर है।
उन्होंने कहा कि इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) वीआईपी सुरक्षा विंग को कौर के लिए ‘जेड’ श्रेणी के अनुसार कर्मियों और प्रोटोकॉल की संख्या कम करने का निर्देश दिया।
सूत्रों ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ उनके घर की सुरक्षा भी लगभग एक दर्जन सशस्त्र कमांडो की होगी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के वर्गीकरण में बदलाव के कारण सिंह परिवार के लिए स्वीकृत दिल्ली पुलिस कर्मियों की संख्या में भी कमी आई है।
सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए विशेष सुरक्षा समूह अधिनियम में बदलाव के बाद, सिंह को 2019 में सीआरपीएफ के ‘एडवांस्ड सेक्योरिटी लाइजन’ (एएसएल) प्रोटोकॉल के साथ ‘जेड-प्लस’ कवर प्रदान किया गया था।
सिंह 2004 और 2014 के बीच दो कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री रहे।
केंद्रीय सुरक्षा सूची के तहत वीआईपी सुरक्षा कवर उच्चतम जेड-प्लस (एएसएल) से शुरू होकर जेड-प्लस, जेड, वाई-प्लस, वाई और एक्स तक होता है।
भाषा हक हक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.