नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर डीडीए खेल परिसरों में दिव्यांग बच्चों और युवाओं के प्रशिक्षण के लिए विशेष समय आरक्षित करने का आग्रह किया।
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गुप्ता ने उपराज्यपाल से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा संचालित सभी खेल परिसरों में ऐसे बच्चों और युवाओं के लिए सुविधाएं शुरू करने का भी अनुरोध किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समावेशी बुनियादी ढांचा न होने के कारण न केवल दिव्यांग बच्चों की क्षमता सीमित होती है, बल्कि खेलों में उनकी सक्रिय भागीदारी भी हतोत्साहित होती है।
डीडीए खेल परिसरों के उच्च मानकों और व्यापक पहुंच को देखते हुए, उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं समावेशिता की दिशा में बदलाव लाने के लिए आदर्श स्थिति में हैं।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.