scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशगुपकर घोषणापत्र गठबंधन की बैठक श्रीनगर में 26 फरवरी को होगी

गुपकर घोषणापत्र गठबंधन की बैठक श्रीनगर में 26 फरवरी को होगी

Text Size:

श्रीनगर, 17 फरवरी (भाषा) गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की बैठक 26 फरवरी को होगी जिसमें परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्ताव समेत जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

बीते हफ्ते पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि पीएजीडी की बैठक 23 फरवरी को होगी।

पांच दलों के गठबंधन के प्रवक्ता एमवाई तारिगामी ने यहां बृहस्पतिवार को कहा, ‘ श्रीनगर में पीएजीडी की बैठक 26 फरवरी को होगी जिसमें जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी।’

जम्मू-कश्मीर में भाजपा को छोड़कर सभी मुख्यधारा की पार्टियों ने परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि आयोग ने कवायद के लिए खुद निर्धारित किए मानदंडों का पालन नहीं किया है।

नेशनल कांफ्रेंस के सांसद परिसीमन आयोग के सहयोगी सदस्य हैं। उन्होंने परिसीमन कवायद के आधार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments