scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशगुजरात के आदिवासी नेता छोटू वसावा ने बेटे के भाजपा में शामिल होने के बाद बनाया नया संगठन

गुजरात के आदिवासी नेता छोटू वसावा ने बेटे के भाजपा में शामिल होने के बाद बनाया नया संगठन

Text Size:

अहमदाबाद, 28 मार्च (भाषा) गुजरात के प्रमुख आदिवासी नेता छोटू वसावा ने कहा कि उन्होंने देश की आदिवासी आबादी के अधिकारों के लिए लड़ने के उद्देश्य से एक नया संगठन बनाया है।

कुछ दिन पहले ही छोटू वसावा के पुत्र और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के अध्यक्ष महेश वसावा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुके हैं।

बीटीपी संस्थापक ने बताया कि उनका नया संगठन राजनीतिक नहीं बल्कि एक सामाजिक संगठन है, जिसका नाम भारत आदिवासी संविधान सेना (बीएएसएस) है।

उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही घोषणा करेंगे कि वह किस बैनर के तले आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

अपने बेटे महेश वसावा के भाजपा में शामिल होने पर अप्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि समुदाय उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जिन्होंने पैसे और सत्ता के लालच में उसे धोखा दिया है।

वसावा के सहयोगी अंबालाल जाधव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के नेता शुक्रवार को वसावा से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव पर आगे की कार्रवाई के बारे में चर्चा करेंगे। बीएपी ने साल 2023 में विधानसभा चुनाव में राजस्थान में तीन और मध्य प्रदेश में एक सीट जीती थी।

उन्होंने कहा, ”बीएपी के राजस्थान से तीन विधायक और मध्य प्रदेश से एक सांसद शुक्रवार को छोटू वसावा से मुलाकात करेंगे। हम चुनाव लड़ने पर भी फैसला करेंगे।”

वसावा के छोटे बेटे दिलीप वसावा बीएपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

बीटीपी की स्थापना वसावा ने की थी और उनके बड़े बेटे महेश वसावा इसका नेतृत्व करते थे, लेकिन वह 11 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए तथा पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया।

छोटू वसावा ने 2004 और 2009 में जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार के रूप में और 2014 में बीटीपी उम्मीदवार के रूप में भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि उनके नए संगठन बीएएसएस का गठन आदिवासी आबादी के हितों की रक्षा के लिए और उनके खिलाफ काम करने वाली ताकतों का मुकाबला करने के लिए किया गया है।

भाषा

प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments