scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअमेरिका में हुए नाव हादसे में गुजरात का प्रवासी परिवार भी प्रभावित, एक लड़के की मौत: रिश्तेदार

अमेरिका में हुए नाव हादसे में गुजरात का प्रवासी परिवार भी प्रभावित, एक लड़के की मौत: रिश्तेदार

Text Size:

अहमदाबाद, आठ मई (भाषा) गुजरात के मेहसाणा जिले का एक परिवार उस नाव पर सवार था जो पांच मई को अमेरिका में सैन डिएगो के अपतटीय क्षेत्र में पलट गई। इसमें एक लड़के की मौत हो गई जबकि दूसरी लड़की लापता है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को उनके एक रिश्तेदार ने यहां दी।

बृजेश पटेल (40), उनकी पत्नी जागृति (39), बेटा प्रिंस (14) और बेटी माही (10) उस नाव पर सवार 16 प्रवासियों में शामिल थे, जो पांच मई को अमेरिका के सैन डिएगो शहर के पास प्रशांत महासागर में पलट गई थी।

अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि मरने वाले तीन लोगों में 14 वर्षीय भारतीय लड़का शामिल है, जबकि दो अन्य मैक्सिको के थे। उन्होंने कहा था कि लड़के की 10 वर्षीय बहन अब भी समुद्र में लापता है और उसे मृत मान लिया गया है।

बृजेश पटेल के ममेरे भाई रवि पटेल ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि 14 वर्षीय भारतीय लड़के का नाम प्रिंस है और लापता लड़की का नाम माही है।

रवि पटेल ने कहा, ‘बृजेश पटेल मेहसाणा जिले के विजापुर तालुका के आनंदपुरा गांव से हैं। हमें अमेरिका में अपने रिश्तेदारों और सोशल मीडिया से पता चला कि घटना में बृजेश और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं और फिलहाल उन्हें वहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका बेटा डूब गया, जबकि माही अब भी लापता है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या पटेल परिवार मैक्सिको से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, रवि पटेल ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उनके पास लंदन का वीजा था और वे छह महीने पहले भारत से चले गए थे।

रवि ने कहा, ‘वे वैध वीजा पर लंदन पहुंचे। हमें उनकी आगे की यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने अमेरिका में भारतीय दूतावास से कुछ व्यवस्था करने के लिए मदद मांगी है ताकि हम बृजेश और उनकी पत्नी से बात कर सकें जो वहां अस्पताल में हैं।’

उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की कि वह दंपति की यथाशीघ्र सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करे।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments