scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशगुजरात की क्षमा बिंदु ने तय तारीख से दो दिन पहले खुद से की शादी, कहा- किसी तरह का बवाल नहीं चाहती

गुजरात की क्षमा बिंदु ने तय तारीख से दो दिन पहले खुद से की शादी, कहा- किसी तरह का बवाल नहीं चाहती

क्षमा बिंदु ने कहा, 'मैं ट्रोल करने वालों को सिर्फ एक उत्तर देना चाहती हूं कि यह मेरी जिंदगी है और मैंने यह फैसला अपने लिए लिया है.'

Text Size:

वडोदराः खुद से शादी करने के फैसले की वजह से लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद वडोदरा की 25 साल की महिला ने क्षमा बिंदु ने समय से दो दिन पहले ही विवाह कर लिया. मंगलवार को उन्होंने कहा कि अपने कुछ थोड़े से मित्रों की उपस्थिति में उन्होंने बुधवार को शादी कर ली. पहले क्षमा 11 जून को शादी करने वाली थीं.

बहुत ज्यादा ट्रोल किए जाने और पुजारियों द्वारा विरोध किए जाने के बाद, उन्होंने ब्लूटूथ चलाकर वैदिक मंत्रों के साथ खुद ही शादी कर ली, खुद से माला पहनी और शादी के बंधन में बंधीं.

क्षमा ने कहा कि वह किसी भी तरह की आलोचना नहीं चाहती थीं और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किए जाने की वजह से उन्होंने यह विवाह चुपचाप कर लिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रोल करने वालों को सिर्फ एक उत्तर देना चाहती हूं कि यह मेरी जिंदगी है और मैंने यह फैसला अपने लिए लिया है.’

जब उनसे पूछा गया कि क्या भविष्य में कभी किसी अन्य के साथ वह विवाह कर सकती हैं तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मैं किसी को पसंद करने लगूं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि किसी की बीवी बनूं.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह इस विवाह बंधन में हमेशा बंधी रहेंगी लेकिन दोबारा शादी नहीं करेंगी.


यह भी पढ़ेंः खुद से शादी करने को तैयार गुजरात की क्षमा बिंदु लेकिन पुजारी, परिवार और नेता नाराज


 

share & View comments