scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशगुजरात: जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिकाओं में 16 फरवरी को होगा मतदान

गुजरात: जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिकाओं में 16 फरवरी को होगा मतदान

Text Size:

अहमदाबाद, 21 जनवरी (भाषा) गुजरात में जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा। एक निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुजरात सरकार द्वारा 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए घोषित 27 प्रतिशत कोटा के आधार पर स्थानीय निकायों के लिए यह पहला चुनावी मुकाबला है।

निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मतगणना 18 फरवरी को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिकाओं और कठलाल, कपड़वंज और गांधीनगर तालुका पंचायतों के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस मुरली कृष्ण ने संवाददाताओं को बताया कि गुजरात सरकार के 2023 के निर्णय के अनुसार इस चुनाव में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।

कृष्ण ने कहा, ‘‘कुल 2,178 सीटों के लिए 16 फरवरी को 4,390 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि एक फरवरी है।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments