भुज, चार नवंबर (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को एक बच्चे को बचाने के लिए नहर में कूदी 17 वर्षीय एक किशोरी समेत राजस्थान निवासी दो खेतिहर मजदूरों की डूबकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रापर थाने के एक अधिकारी के अनुसार दोपहर में सालारी गांव के पास नर्मदा नहर में एक बच्चा गिर गया, जिसके बाद बच्चा को डूबता देख चार लोग उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़े।
उन्होंने बताया कि बच्चे को बचा लिया गया, लेकिन दो खेतिहर मजदूर डूब गए।
पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमजी फनेजा ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने बाद में दोनों के शवों को बाहर निकाला, जबकि एक महिला सहित दो अन्य लापता हैं जिनके नहर में डूब जाने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहा है।
उप निरीक्षक ने बताया कि चारों खेतिहर मजदूर पड़ोसी राज्य राजस्थान के रहने वाले थे।
फनेजा ने कहा, ‘एक बच्चा जो नहर में गिर गया था और डूबने लगा था, उसे बचाने के लिए चार लोग नर्मदा नहर में कूद गए। बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन एक किशोरी (17 वर्ष) सहित दो लोग डूब गए। एक महिला सहित दो अन्य लापता हैं।’
भाषा योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.