scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशपीएम-जनमन कार्यान्वयन में गुजरात शीर्ष पर

पीएम-जनमन कार्यान्वयन में गुजरात शीर्ष पर

Text Size:

अहमदाबाद, 29 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के कार्यान्वयन में गुजरात जुलाई 2025 तक देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर उभरा है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया यह मिशन विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की लंबित आवश्यकताओं को पूरा कर और आवश्यक सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित कर उनके समग्र विकास पर केंद्रित है।

प्रधानमंत्री-जनमन योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्यवार रैंकिंग हर महीने घोषित की जाती है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, गुजरात ने जुलाई के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को इस योजना की शुरुआत की थी। देश में हर साल 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

यह मिशन 18 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में रहने वाले विशेष रूप से कमजोर 75 जनजातीय समूहों के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए विकसित किया गया है।

इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आवास, स्वच्छ पेयजल, बिजली, बुनियादी ढांचा, आजीविका सहायता और संपर्क जैसी बुनियादी सुविधाओं तक समय पर पहुंच प्रदान करना है।

गुजरात में कथोड़ी, कोटवालिया, पधार, सिद्दी और कोलघा जैसे पांच विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह रहते हैं।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments