(फोटो सहित)
अहमदाबाद, 28 अगस्त (भाषा) फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह लगातार दूसरे वर्ष गुजरात में आयोजित किया जाएगा।
राज्य सरकार ने कहा है कि 2025 का यह संस्करण गुजरात के समृद्ध, विविध आकर्षणों को उजागर करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात में फिल्मफेयर पुरस्कार के 70वें संस्करण की मेजबानी के लिए राज्य सरकार के पर्यटन निगम ने आयोजक फर्म ‘वर्ल्डवाइड मीडिया’ (डब्ल्यूडब्ल्यूएम) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए।
यह लगातार दूसरा साल है जब हिंदी फिल्म उद्योग में कलात्मक और तकनीकी उत्कृष्टता को सम्मानित करने वाले फिल्मफेयर पुरस्कार गुजरात में आयोजित किए जा रहे हैं। गुजरात ने 2024 में पहली बार इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी (गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में) की थी।
गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) और डब्ल्यूडब्ल्यूएम के बीच समझौता ज्ञापन पर गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ‘द टाइम्स ग्रुप’ के प्रबंध निदेशक विनीत जैन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
भारत की अग्रणी मनोरंजन और लाइफस्टाइल कंटेंट कंपनी, डब्ल्यूडब्ल्यूएम, ‘द टाइम्स ग्रुप’ का हिस्सा है। फिल्मकार करण जौहर और अभिनेता विक्रांत मैसी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.