scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशगुजरात: ट्रेलर से दोपहिया वाहन पर गिरा शिपिंग कंटेनर, एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत

गुजरात: ट्रेलर से दोपहिया वाहन पर गिरा शिपिंग कंटेनर, एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत

Text Size:

भुज, 28 अगस्त (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार को एक ‘शिपिंग कंटेनर’ के ट्रेलर से गिर जाने के कारण एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर को अंजार कस्बे के समीप मुंद्रा-अंजार राजमार्ग पर खेडोई गांव के पास हुई।

अंजार थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एक ट्रेलर द्वारा ले जाया जा रहा ‘शिपिंग कंटेनर’ एक दोपहिया वाहन पर गिर गया, जिससे एक किशोर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभिषेक पाटिल (32), दिव्या पांड्या (21) और भौतिक गिरी (16) के रूप में हुई है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments