अहमदाबाद, एक अक्टूबर (भाषा) गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का जलाशय इस मानसून सीजन में इसके ऊपरी क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश के परिणामस्वरूप मंगलवार को पूरी तरह लबालब भर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर अहमदाबाद से लगभग 200 किलोमीटर दूर नर्मदा जिले में एकता नगर के पास बांध स्थल पर पूजा-अर्चना की।
यह पांचवीं बार है जब गुजरात की जल जीवन रेखा माना जाने वाला यह विशाल बांध 2017 में राष्ट्र को समर्पित किए जाने के बाद अपने पूर्ण जलाशय स्तर तक पहुंच गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को बांध का जलस्तर 138.68 मीटर अथवा 455 फुट के अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि इसकी कुल भंडारण क्षमता 946 करोड़ घन मीटर (एमसीएम) है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, नर्मदा नदी के ऊपरी हिस्से में मध्यप्रदेश से सटे ओंकारेश्वर बांध से पानी आने के बाद अधिकारियों ने मंगलवार को गुजरात के इस बांध के 30 में से 10 गेट 0.75 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए।
इन 10 गेट से छोड़े जा रहे 60,000 क्यूसेक पानी के साथ ही बांध पर बने छह रिवर बेड पावर हाउस (आरबीपीएच) के माध्यम से लगभग 45,000 क्यूसेक पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।
भाषा रविकांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.