scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशगुजरात: मछुआरों के लिए मांडवी से शुरू की गई ‘सागर परिक्रमा’ पहल

गुजरात: मछुआरों के लिए मांडवी से शुरू की गई ‘सागर परिक्रमा’ पहल

Text Size:

अहमदाबाद, पांच मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने शनिवार को अरब सागर के पास, गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी तट से ‘सागर परिक्रमा’ पहल की शुरुआत की।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री रुपाला ने स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को मांडवी स्थित उनके स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी जहां 1857 में उनका जन्म हुआ था।

अधिकारी ने कहा कि मांडवी से सागर परिक्रमा की शुरुआत की गई और पहले दिन देवभूमि द्वारका के ओखा पहुंची। रुपाला ने कहा, ‘‘परिक्रमा के दौरान, हम मछुआरों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताएंगे और उनकी चिंताओं को सुनकर उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे।’’

सागर परिक्रमा के पहले चरण का समापन छह मार्च को महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर में होगा। सागर परिक्रमा आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के तौर पर शुरू की गई पहल है जिसमें वरिष्ठ मंत्री, सरकारी अधिकारी, मछुआरों के प्रतिनिधि, देशभर के उद्यमी, पेशेवर और वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।

भाषा यश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments