scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशगुजरात भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष वोरा ने इस्तीफा दिया

गुजरात भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष वोरा ने इस्तीफा दिया

Text Size:

अहमदाबाद (गुजरात), सात फरवरी (भाषा) सरकारी प्रधान लिपिकों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा का एक प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर पैदा हुए विवाद के महीनों बाद गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसएसबी) के अध्यक्ष असित वोरा ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने यह जानकारी दी।

हालांकि, भाजपा ने तुरंत ही यह कहा कि इस्तीफा देने के वोरा के फैसले और परीक्षा पत्र लीक होने के मामले के बीच कोई संबंध नहीं है। इस मामले के लिए जीएसएसएसबी ने विभिन्न वर्गों की आलोचनाओं का सामना किया था।

भाजपा की गुजरात ईकाई के प्रवक्ता यग्नेश दवे ने कहा कि वोरा ने गांधी नगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की और जीएसएसएसबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया।

दवे ने दावा किया, ‘‘वोरा के इस्तीफे का परीक्षा पत्र लीक मामले से कोई लेना-देना नहीं है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के संगठनात्मक फेरबदल के तौर पर वोरा समेत विभिन्न बोर्डों और निगमों के कुल छह अध्यक्षों ने आज इस्तीफा दिया है। कुछ अध्यक्षों ने एक महीने पहले अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।’’

पिछले साल दिसंबर में परीक्षा पत्र लीक होने और परीक्षा के रद्द होने के बाद से छात्र नेताओं के अलावा विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने वोरा के इस्तीफे की मांग की थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और अहमदाबाद शहर के पूर्व महापौर वोरा को पिछले साल सितंबर में इस अहम भर्ती निकाय के दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पुन: नियुक्त किया गया था।

गौरतलब है कि जीएसएसएसबी ने हाल में प्रधान लिपिकों की भर्ती के लिए 20 मार्च को नए सिरे से परीक्षा कराने की घोषणा की है।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments