scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेश'गुजरात मॉडल' सिर्फ एक छलावा, राज्य पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज : कांग्रेस

‘गुजरात मॉडल’ सिर्फ एक छलावा, राज्य पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज : कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने गुजरात सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का हवाला देते हुए सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी का ‘गुजरात मॉडल’ सिर्फ एक छलावा है और झूठे आंकड़े पेश करना सत्तारूढ़ दल की राजनीति का हिस्सा है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि गुजरात पर आज के समय में करीब पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार इसे कम करके बता रही है।

गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने गत बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इसमें 148 करोड़ रुपये की कर राहत दी गई है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ भाजपा का बहुप्रचारित ‘गुजरात मॉडल’ असल में सिर्फ एक छलावा है। हाल ही में पेश हुए राज्य के बजट में गुजरात सरकार ने बताया कि राज्य पर तीन लाख 76 हजार करोड़ रुपये का कर्ज़ है। लेकिन संसद में पेश रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि गुजरात पर असल में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ है। यानी पूरे साल के बजट से भी ज्यादा।’

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार खुलेआम विधानसभा में झूठ बोल रही है।

रमेश ने सवाल किया, ‘अब सवाल उठता है—अगर ‘गुजरात मॉडल’ इतना ही सफल था, तो राज्य कर्ज़ के दलदल में क्यों धंसता जा रहा है? आखिर यह पैसा गया कहां, गिने-चुने उद्योगपतियों की जेब में?’

उन्होंने दावा किया कि राज्य में कोई कल्याणकारी योजना नहीं चल रही, जनता को कोई आर्थिक राहत नहीं मिल रही, बुनियादी सुविधाओं में कोई बड़ा निवेश नहीं हुआ।

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि तो फिर यह पैसा गया कहां?

रमेश ने कहा, ‘गलत आंकड़े पेश करना, जनता को गुमराह करना और हर मंच पर झूठे दावों का प्रचार करना भाजपा सरकार की राजनीति का हिस्सा बन चुका है। लेकिन सच को कब तक छिपाया जा सकता है?’

भाषा हक माधव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments