अहमदाबाद, 21 मार्च (भाषा) गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने मंगलवार को साबरमती सेंट्रल जेल का औचक दौरा किया, जहां गैंगस्टर से नेता बना अतीक अहमद बंद है। मंत्री ने जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के आरोप में बंद है। अहमद के अलावा 2008 के अहमदाबाद सिलसिलेवार बम धमाकों के कई दोषी भी यहां साबरमती जेल में बंद हैं।
पूर्व सांसद अहमद पर हाल ही में उत्तर प्रदेश में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.