गांधीनगर, 14 फरवरी (भाषा) गुजरात लोकायुक्त ने अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की छपाई केवल सरकारी प्रेस में करने का सुझाव दिया है जिससे पर्चा लीक होने की स्थिति में जवाबदेही तय करना आसान होगा।
लोकायुक्त ने यह भी अनुशंसा की कि परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जैसे केवल कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को ही पर्चे में दिये जाने वाले सटीक प्रश्नों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
ये टिप्पणियां ‘गुजरात के लोकायुक्त की तेईसवीं वार्षिक समेकित रिपोर्ट’ में की गईं। इस रिपोर्ट को बजट सत्र के दौरान बुधवार को राज्य विधानसभा में पेश किया गया।
लोकायुक्त ने गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) या यूपीएससी द्वारा अपनाई जाने वाली प्रश्नपत्र निर्धारित प्रक्रिया पर विचार करने का भी सुझाव दिया।
लोकायुक्त ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कार्यान्वयन में खराब काम या ‘दुर्घटना’ के मामले में ठेकेदारों और अधिकारियों पर जवाबदेही तय करने की भी सिफारिश की है।
भाषा खारी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.