scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशगुजरात: वलसाड में राजमार्ग पर भारी वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत

गुजरात: वलसाड में राजमार्ग पर भारी वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत

Text Size:

अहमदाबाद, 19 फरवरी (भाषा) गुजरात के वलसाड जिले में एक राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पारदी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पारदी के पास हुई। अधिकारी ने कहा कि एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार लोग गिर पड़े और पीछे से आ रहे भारी वाहन से कुचलकर उनकी मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये लोग जिले के धरमपुर तालुका के उसी गांव के निवासी थे और दुर्घटना के समय वापी से वलसाड जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों का पता लगाने और उस वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जिसने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी।

भाषा यश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments