गांधीनगर, चार मार्च (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विधानसभा में मंगलवार को बताया कि उनकी सरकार मोटापे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाएगी।
उन्होंने विश्व मोटापा दिवस (चार मार्च) के अवसर पर यह घोषणा की है।
राज्य विधानसभा का फिलहाल बजट सत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि इस अभियान के तहत राज्य सरकार लोगों को मोटापा कम करने के तरीकों के बारे में जागरूक करने के लिए पूरे साल कार्यक्रम आयोजित करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों से मोटापे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की अपील की थी।
मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने मोटापे को कम करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने और सामूहिक कार्रवाई करने पर जोर दिया है। गुजरात ने हमेशा प्रधानमंत्री की अपील पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। मेरी सरकार ने भी मोटापे के इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है।’’
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मोटापे के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.