बोटाद (गुजरात), 13 मई (भाषा) गुजरात के बोटाद जिले में सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर ‘‘आपत्तिजनक’’ सामग्री पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी कृपाल पटेल (27) राज्य पंचायत विभाग में तृतीय श्रेणी के पद पर कार्यरत है। वह ध्रुफनिया गांव में तलाटी-सह-मंत्री के पद पर कार्यरत है।
पुलिस उपाधीक्षक महर्षि रावल ने बताया, ‘‘सोशल मीडिया मंचों की निगरानी के दौरान जिला साइबर टीम को पटेल द्वारा ‘एक्स’ पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट मिली।’’
उन्होंने कहा, ‘‘साइबर पुलिस ने उसे इसलिए पकड़ा क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादियों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में उसका सोशल मीडिया पोस्ट राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक पाया गया और भारत के नागरिकों में भय पैदा कर रहा था।’’
उन्होंने कहा कि सोमवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2) और 197 (1) (डी) के तहत बोटाद में साइबर अपराध पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
रावल ने कहा कि आरोपी जिले के गढ़डा में रहता है और मूल रूप से अहमदाबाद शहर का रहने वाला है।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.