अहमदाबाद, सात मई (भाषा) गुजरात सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट बैठक में ‘मॉक ड्रिल’ के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की समीक्षा की और मंत्रियों व प्रभारी सचिवों को उनके कार्यान्वयन में जिला प्रशासन का समर्थन करने का निर्देश दिया।
विज्ञप्ति में बताया गया, “राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गुजरात सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल समापन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुरक्षा बलों को बधाई दी।”
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने हमले के कुछ घंटों बाद कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाना जरूरी माना जा रहा था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमले के बाद एक पखवाड़ा गुजरने पर भी पाकिस्तान की भूमि पर और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उसकी ओर से कोई कदम उठता नहीं दिखा। इसके बजाय वह आरोप लगाने और सचाई को नकारने में लगा रहा।’’
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.