scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशगुजरात: अमरेली जिले में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत

गुजरात: अमरेली जिले में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत

Text Size:

अमरेली, छह मई (भाषा) गुजरात के अमरेली जिले में शेत्रुंजी नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमरेली तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम गवडका गांव के पास उस समय हुई जब चारों युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे।

उन्होंने बताया कि जिला अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और देर रात तक खोज अभियान के बाद चारों शवों को बाहर निकाला गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेंद्र वाला (18), कौशिक राठौड़ (21), भार्गव राठौड़ (20) और कमलेश डाफडा (27) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंगलवार तड़के दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

राखी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments