scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशगुजरात : गांधीनगर में अग्निशमन अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से चार दमकलकर्मी घायल

गुजरात : गांधीनगर में अग्निशमन अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से चार दमकलकर्मी घायल

Text Size:

अहमदाबाद, 12 अप्रैल (भाषा) गुजरात के गांधीनगर में एक झोपड़ी में आग बुझाने की कोशिश करते समय एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से चार दमकलकर्मी घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग शुक्रवार देर रात लगी और इस हादसे में तीन दमकलकर्मी कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गांधीनगर के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि गांधीनगर के सेक्टर-4 इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय के बगल में एक अस्थायी ढांचे में आग लग गई, जिससे झोपड़ी में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने से चार दमकलकर्मी घायल हो गए, जिनमें से तीन को अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया।

राजेश पटेल ने कहा, ‘‘ अग्निशमन विभाग को रात करीब 11 बजे एक सार्वजनिक उद्यान के पास बिजली के खंभे में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने पानी के लिए पाइप बिछाया और नोजल को ठीक किया, अस्थायी ढांचे के अंदर रखा एक एलपीजी सिलेंडर फट गया।’’

उन्होंने बताया कि इस हादसे में दमकलकर्मी महावीर सिंह चौहान 65 प्रतिशत तक झुलस गए, जबकि रंजीत ठाकोर और विपुल देसाई 55 और 45 प्रतिशत तक झुलस गए तथा भूपेंद्र पटेल मामूली रूप से झुलस गए हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments