scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशगुजरात: पूर्व कांग्रेस नेता जयराजसिंह परमार भाजपा में शामिल होंगे

गुजरात: पूर्व कांग्रेस नेता जयराजसिंह परमार भाजपा में शामिल होंगे

Text Size:

अहमदाबाद, 20 फरवरी (भाषा) गुजरात के कांग्रेस नेता जयराज सिंह परमार ने पार्टी से त्यागपत्र देने के कुछ दिनों बाद रविवार को घोषणा की कि वह 22 फरवरी को गांधीनगर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव इस साल दिसंबर में होंगे।

परमार ने 35 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद बृहस्पतिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी में वह प्रदेश इकाई के प्रवक्ता थे ।

परमार ने फेसबुक पेज पर अपने समर्थकों के लिए संबोधन के रूप में पोस्ट किए गए अपने त्याग पत्र में पार्टी की राज्य इकाई के कामकाज पर नाराजगी जतायी ।

उन्होंने कहा था कि संगठन ने उन्हें लंबे समय तक दरकिनार कर दिया गया और पार्टी चुनिंदा नेताओं की ‘निजी संपत्ति’ बन गई है जो चुनाव भी नहीं जीत सकते।

रविवार को एक ट्विटर पोस्ट में परमार ने कहा, ‘‘देवी मां के आशीर्वाद से मैं मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय श्री कमलम में भाजपा में शामिल होऊंगा।’’

भाषा रंजन जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments