लुनावाडा, पांच सितंबर (भाषा) गुजरात में महिसागर जिले के लुनावाडा कस्बे के पास एक पनबिजली संयंत्र के परिसर में नदी का पानी घुस जाने से पांच श्रमिकों के डूबने की आशंका है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि माही नदी का पानी बृहस्पतिवार दोपहर संयंत्र परिसर में घुस गया और 24 घंटे बाद भी पांच श्रमिकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जबकि अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया था।
जिला पुलिस अधीक्षक सफीन हसन ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे हुई, जब 15 श्रमिक रखरखाव संबंधी कार्य के लिए दौलतपुरा स्थित पनबिजली संयंत्र के एक बड़े कुएं में उतरे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मजदूर रखरखाव के लिए कुएं के अंदर थे। माही नदी पर बने कडाना बांध से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण पानी कुएं में घुस गया। 10 मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि पांच लापता हो गए।’’
हसन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था, लेकिन श्रमिकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और वडोदरा तथा महिसागर से अग्निशमन कर्मियों की टीम बचाव अभियान में लगी हुई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने वडोदरा से पानी के नीचे खोज करने वाला एक वाहन मंगाया है क्योंकि टैंक गहरा है और पानी में तेल तथा ग्रीस की उपस्थिति के कारण दृश्यता लगभग शून्य है।’’
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.