scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशगुजरात : बारात में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

गुजरात : बारात में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Text Size:

अमरेली (गुजरात), तीन फरवरी (भाषा) गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में बारात में कथित तौर पर हर्ष फायरिंग करने के आरोप में 41 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।

अमरेली पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य आरोपी पेशे से किसान है और उस पर व उसके पिता पर शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, बंदूक का लाइसेंस आरोपी पिता के नाम पर है और उसके बेटे को बंदूक चलाने का अधिकार नहीं था।

यह घटना बृहस्पतिवार सुबह सावरकुंडला जिले के मोलदी गांव में हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी को एक ग्रामीण की बारात उसके घर के पास पहुंचने पर अपने पिता की डबल-बैरल बंदूक से हवा में गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। हर्ष फायरिंग के बाद बारात आगे बढ़ती है।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस घटना की सूचना मिलने के बाद अमरेली पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने कार्रवाई की और शस्त्र कानून के उल्लंघन के लिए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञप्ति के मुताबिक, घटना में इस्तेमाल बंदूक भी जब्त कर ली गई है।

भाषा गोला पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments