scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशगुजरात 100% 'हर घर जल' राज्य घोषित, मंत्री ने कहा - 'PM ने निर्धारित समय से पहले ही वादा पूरा किया'

गुजरात 100% ‘हर घर जल’ राज्य घोषित, मंत्री ने कहा – ‘PM ने निर्धारित समय से पहले ही वादा पूरा किया’

जल जीवन मिशन भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है जिसकी घोषणा 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से की गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने प्रदेश को शत प्रतिशत हर घर जल राज्य घोषित किया है. इस की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए की है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नव वर्ष के मौके पर एक और उपलब्धि हासिल की है. गुजरात को सौ प्रतिशत हर घर जल राज्य घोषित किया गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘नववर्ष के पावन अवसर पर एक और उपलब्धि. गुजरात को 100 फीसदी हर घर जल राज्य घोषित किया गया. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रख्यात सीएम श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी और श्री रुशिकेश पटेल जी, के प्रयासों से गुजरात के हर घर में अब ‘जल’ है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मोदी जी के 2001 के संकल्प के बाद, कोने कोने में जल की जरूरत को पूरा करने का वादा निर्धारित समय से दो वर्ष पहले आज पूरा हुआ है. नर्मदा वाटर ग्रिड, सुजलाम सुफलाम और सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई जैसी योजनाओं का ही नतीजा है के आज, गुजरात ने “हर घर नल से जल” की उपलब्धि हासिल की.’

गौरतलब है कि जल जीवन मिशन भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है जिसकी घोषणा 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से की गई थी. मिशन का उद्देश्य 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में, निर्धारित गुणवत्ता, नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पीने योग्य नल के पानी की आपूर्ति करना है.


यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने पीएम मोदी से नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की अपील की, BJP ने बताया ‘हथकंडा’


share & View comments