scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशगुजरात में गोरक्षकों ने दो लोगों पर किया चाकू और डंडों से हमला

गुजरात में गोरक्षकों ने दो लोगों पर किया चाकू और डंडों से हमला

घायल युवक जहीर को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

Text Size:

अहमदाबाद: अहमदाबाद के समीप रविवार तड़के मवेशियों को ले जा रहे दो लोगों पर कथित गो-रक्षकों ने हमला कर दिया, जिसमें से एक के शरीर पर चाकू का घाव आया है. पुलिस ने कहा कि चाकू लगने से जख्मी हुए 23 वर्षीय जहीर को तुरंत अहमदाबाद के नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे कई बोतल खून चढ़ाया गया है.

अस्पताल में जहीर से मिलने पहुंचे एक कार्यकर्ता दानिश खान ने बताया कि जहीर का साथी मुस्तफा मौके से भाग निकला और पास की एक पुलिस वैन के पीछे जाकर छिप गया.

जहीर और मुस्तफा उत्तरी गुजरात में दीसा से भैसों के आठ बछड़ों के साथ एक टैंपों में यात्रा कर रहे थे, कि तभी अहमदाबाद में रामोल के समीप छह लोगों ने उन्हें रोका और उनपर चाकू व डंडे से हमला कर दिया. माना जा रहा है कि हमलावर गो-रक्षक थे.

अहमदाबाद उपायुक्त हिमकार सिंह ने आईएएनएस को बताया, ‘दो लोगों को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों सहित छह लोगों ने रबाड़ी कॉलोनी के समीप रोका और उनपर हमला कर दिया.’

उन्होंने कहा कि जहीर खतरे से बाहर है और उसके शरीर पर चाकू से घाव का एक निशान है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 326 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

हिमकार सिंह ने कहा, ‘हमने कई लोगों से पूछताछ की है और ज्यादा जानकारी जुटा रहे हैं. हम हमलावरों को जल्द ही पकड़ लेंगे.’

share & View comments