scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशगुजरात : कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' अहमदाबाद पहुंची, वरिष्ठ नेता हुए शामिल

गुजरात : कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ अहमदाबाद पहुंची, वरिष्ठ नेता हुए शामिल

Text Size:

अहमदाबाद, 22 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की गुजरात इकाई की ‘न्याय यात्रा’ करीब 300 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बृहस्पतिवार को अहमदाबाद पहुंची।

राज्य में हुई चार बड़ी त्रासदियों के पीड़ितों के लिए न्याय की कांग्रेस की मांग को लेकर नौ अगस्त को मोरबी शहर से यह पैदल मार्च शुरू हुआ।

कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी महासचिव और गुजरात के प्रभारी मुकुल वासनिक, कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अहमदाबाद के पालदी इलाके से साबरमती आश्रम तक पैदल मार्च में हिस्सा लिया।

बीते कुछ वर्षों में गुजरात में चार बड़ी त्रासदियों- सूरत में 2019 तक्षशिला आग की घटना, 2022 में मोरबी पुल का ढहना, वडोदरा में एक नाव दुर्घटना और राजकोट में टीआरपी गेम जोन आग (दोनों 2024 में), में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्य यात्रा में भाग ले रहे हैं।

यात्रा शुक्रवार सुबह आरटीओ सर्कल से शुरू होगी और शहर के चांदखेड़ा क्षेत्र में समाप्त होगी, जहां कांग्रेस नेता एक सभा को संबोधित करेंगे।

भाषा रवि कांत खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments