अहमदाबाद, तीन जून (भाषा) गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कुछ महीनों के लिए सक्रिय राजनीति से अवकाश ले रहे हैं।
सोलंकी की यह घोषणा उनके वैवाहिक संबंध में आई दिक्कतों और इससे संबंधित एक वीडियो के कुछ दिन पहले वायरल होने के बीच आई है।
उन्होंने कहा कि कुछ महीनों के लिए राजनीति से दूर रहने और इस अवधि के दौरान ‘दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और अन्य पिछड़े समुदायों के लोगों’ से मिलने पर ध्यान केंद्रित करने का उनका निर्णय स्वैच्छिक है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सोलंकी की अलग रह रहीं पत्नी रेशमा एक घर में घुसती है और पति (सोलंकी) के साथ दिखाई दे रही एक महिला की पिटाई करती है। रेशमा उस महिला पर अपने पति को ‘हड़पने’ का आरोप भी लगा रही हैं।
सोलंकी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने कुछ महीनों के लिए सक्रिय राजनीति से अवकाश लेने का फैसला किया है और अपना ध्यान सामाजिक गतिविधियों पर केंद्रित करूंगा। मैं इस अवधि के दौरान दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और अन्य पिछड़े समुदायों के लोगों से मिलने में अधिक समय बिताऊंगा।’
यद्यपि ऐसा अनुमान लगाया गया था कि यह निर्णय पार्टी के निर्देश पर लिया गया है, लेकिन सोलंकी ने दावा किया, ‘मुझे आलाकमान से कोई निर्देश नहीं मिला है।’’
अपनी अलग हुईं पत्नी पर निशाना साधते हुए 68 वर्षीय नेता ने कहा कि इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पत्नी अपने राजनीतिक विरोधियों के हाथों में खेल रही हैं।
उन्होंने दावा किया, ‘यह स्पष्ट है कि वह (पत्नी) उन लोगों के हाथों में खेल रही हैं, जो आगामी (राज्य) चुनावों में मुझे और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। विरोधी दल ऐसे मुद्दों में रुचि रखते हैं, क्योंकि वे कांग्रेस के साथ-साथ मेरी छवि खराब करके फायदा उठाना चाहते हैं।’’
सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पहले ही तलाक के लिए अर्जी दी है और आरोप लगाया कि उनकी अलग हुई पत्नी की दिलचस्पी केवल उनकी संपत्ति में थी। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके जीवन के लिए खतरा पैदा कर दिया है।
भाषा
सुरेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.