अहमदाबाद, 23 मई (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा और साबरकांठा जिलों की सीमा पर स्थित धरोई बांध पर शुक्रवार को 45-दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन किया जिसमें लोग रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस महोत्सव में लोग ‘पैरासेलिंग’, ‘रॉक क्लाइम्बिंग’ (चट्टान पर चढ़ना), ‘ट्रैकिंग’, पर्वतीय मार्ग पर मोटरसाइकिल चलाने और साइकिल चलाने जैसी रोमांचक एवं साहसिक गतिविधियों में भाग ले सकें।
धरोई बांध यहां से करीब 75 किलोमीटर दूर है।
मुख्यमंत्री ने महोत्सव का उद्घाटन किया और ‘स्पीड बोट’ (तीव्र गति से चलने वाली नौका) की सवारी की। पटेल, पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा और अन्य गणमान्य लोगों ने महोत्सव स्थल का दौरा किया और ‘टेंट सिटी’ का भी उद्घाटन किया।
विज्ञप्ति में बताया गया कि पर्यटकों के ठहरने के लिए बनाए गए इस केंद्र में अलग-अलग तरह के 21 ‘टेंट’ और 100 से ज्यादा बिस्तरों वाली वातानुकूलित शयनशाला है।
इसमें कहा गया है कि धरोई बांध क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार विश्व स्तरीय पर्यटन तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है और यह कार्य तीन चरणों में किया जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि आध्यात्मिक, साहसिक और मनोरंजक गतिविधियों से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
राज्य सरकार ने क्षेत्र के लिए पिछले साल 1,100 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास योजनाओं की घोषणा की थी, जो 90 किलोमीटर के दायरे में वड़नगर, तरंगा, अंबाजी और रानी की वाव को जोड़ेगी।
भाषा
सिम्मी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.