scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशगुजरात: धर्म पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों में भिड़ंत

गुजरात: धर्म पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों में भिड़ंत

Text Size:

नडियाड, 30 जनवरी (भाषा) गुजरात के खेड़ा जिले के कठलाल कस्बे में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के सदस्यों में झड़प हुई। दोनों पक्षों ने सोशल मीडिया पोस्ट से अपनी धार्मिक भावनाएं आहत होने का दावा किया। इसके बाद इस संबंध में रविवार को दो प्राथमिकी दर्ज की गईं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘एक प्राथमिकी ज्योतिंद्र भावसार की शिकायत पर दर्ज की गयी है जिसमें कहा गया है कि वह कल रात अपने पड़ोस में दोस्तों के साथ टहलने निकला था, इसी दौरान 20 लोगों ने उन पर तलवारों और लाठियों से हमला किया, उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट अपलोड करने का आरोप लगाया, इस घटना में दो लोग घायल हो गये।’’

अधिकारी ने बताया कि दूसरी प्राथमिकी तब दर्ज की गई जब आसिफ वोरा ने शिकायत की कि उस पर और अन्य पर कल रात करीब 20 लोगों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा रंजन अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments