पालनपुर (गुजरात), 13 नवंबर (भाषा) गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव संपन्न हो गया और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किये गए अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक 68.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने एक बयान में बताया कि मतदान बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के सभी 321 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की गई।
सीईओ ने बताया कि मतदान के दौरान एक बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और तीन वीवीपैट में खराबी आने की जानकारी मिली जिन्हें बदला दिया गया।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर सबसे पहले मतदान करने वाले लोगों में शामिल रहे।
वाव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत इस क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता नहीं हैं। उन्होंने सुबह निर्वाचन क्षेत्र के धीमा गांव में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह मतदाता के रूप में जिले के थराद निर्वाचन क्षेत्र पंजीकृत हैं।
बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस सदस्य गेनीबेन ठाकोर ने अपने पैतृक गांव अबासना के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने की अपील की।
वाव में भाजपा प्रत्याशी ठाकोर का मुकाबला पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत से है। हालांकि भाजपा के बागी मावजी पटेल ने निर्दलीय के रूप में मैदान पर उतरकर इस लड़ाई को और रोचक बना दिया है।
इस उपचुनाव में सात अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं – जिनमें छह निर्दलीय और एक भारतीय जन परिषद पार्टी से है। कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के जून में बनासकांठा से लोकसभा के लिए चुने जाने पर उनके इस्तीफे के बाद यह चुनाव आवश्यक हो गया था।
वाव निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3.1 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.61 लाख पुरुष और 1.49 लाख महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 321 बैलेट यूनिट और इतनी ही कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है। मतदान के लिए 1,412 अधिकारी तैनात किए गए ।मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ़ मानी जाने वाली वाव सीट से विपक्षी पार्टी की उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर से हार गए थे।
प्रभावशाली चौधरी समुदाय से आने वाले मावजी पटेल (73) द्वारा बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण रविवार को भाजपा ने पार्टी की उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.