scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशगुजरात: डिवाइडर पार कर तीन वाहनों से टकराई बस, तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत

गुजरात: डिवाइडर पार कर तीन वाहनों से टकराई बस, तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत

Text Size:

देवभूमि द्वारका, 28 सितंबर (भाषा) गुजरात में द्वारका के निकट शनिवार शाम एक बस डिवाइडर पार करके दो कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गयी जिससे चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 51 पर देर शाम करीब 7:45 बजे हुई जब बस द्वारका से सोमनाथ जा रही थी।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस का चालक सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था तभी बस डिवाइडर के पार चली गई और विपरीत दिशा से आ रही दो कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।

पुलिस निरीक्षक डी एच भट्ट ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई है, जिनमें चार बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हेतलबेन ठाकोर (25), तान्या (2), रियांश (3), विशन (7), प्रियांशी (13), भावनाबेन ठाकोर (35) और चिराग राणाभाई (25) के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से छह गांधीनगर के कलोल के थे जबकि एक द्वारका का निवासी था।

भाषा

योगेश धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments