scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशगुजरात : बीएसएफ ने कच्छ के पास सात पाकिस्तानी नावों को जब्त किया

गुजरात : बीएसएफ ने कच्छ के पास सात पाकिस्तानी नावों को जब्त किया

Text Size:

अहमदाबाद, 17 फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक समुद्री सीमा पर स्थित हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली सात पाकिस्तानी नावों को जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक हफ्ते पहले दस फरवरी को बीएसएफ ने इसी इलाके से छह पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था और ऐसी 11 नावें जब्त की थीं।

बीएसएफ ने एक बयान जारी कर कहा, ‘सीमा सुरक्षा बल ने हरामी नाला में सड़ी हुई मछलियों से भरी सात और पाकिस्तानी नावें जब्त की हैं। इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।’

बीएसएफ ने भारतीय जल क्षेत्र में पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली नावों की घुसपैठ के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय मछुआरों को जहां क्रीक क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया जाता है, वहीं पाकिस्तानी मछुआरे मछली पकड़ने के लिए धड़ल्ले से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं।

अधिकारी के मुताबिक, कई बार ऐसे मछुआरे बीएसएफ की गश्ती नौकाओं को देखकर अपनी नावों को छोड़ पाकिस्तान की ओर भाग जाते हैं।

एक हफ्ते पहले घुसपैठियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ की तीन कमांडो टीमों को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिये तीन अलग-अलग दिशाओं से हरामी नाला में उतारा गया था, जो कि एक दलदली इलाका है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments