scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशगुजरात एटीएस ने तीन साल में 2170 करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया

गुजरात एटीएस ने तीन साल में 2170 करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया

Text Size:

अहमदाबाद, छह मार्च (भाषा) गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले तीन साल में 2,170 करोड़ रू की अनुमानित कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया और इस सिलसिले में कई पाकिस्तानी नागरिकों सहित 73 लोगों को गिरफ्तार किया।

एटीएस ने रविवार को दावा किया कि पाकिस्तानी तस्करों ने कई बार नशीले पदार्थ की तस्करी के लिए गुजरात तट का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसी सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया।

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ऐसे प्रयासों का भंडाफोड़ करने के लिए गुजरात एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाए हैं।

उसमें बताया गया है कि सिर्फ 2021 में ही 1,466.18 करोड़ रुपये के जबकि पिछले दो वर्षों में 704.04 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इनमें से अधिकतर जब्ती गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में अरब सागर में चलाए गए अभियानों के दौरान की गई है। गुजरात तट के करीब ही पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा है।

इस आंकड़े में पिछले साल सितंबर में कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा की गई 21,000 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ की जब्ती शामिल नहीं है। इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है। भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments