scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशगुजरात एटीएस ने आतंकी साजिश के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने आतंकी साजिश के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद, 27 जनवरी (भाषा) गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर अल कायदा जैसे आतंकी संगठनों की विचारधाराओं से प्रभावित होकर कट्टरपंथी बन गया था और उसने एक विशिष्ट समूह को निशाना बनाने के लिए अवैध रूप से हथियार खरीदे थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आतंकी साजिश के एक मामले में गुजरात के नवसारी जिले के चारपुल में रह रहे फैजान शेख को रविवार को गिरफ्तार किया गया जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के डुंडावाला का निवासी है।

एटीएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा जैसे आतंकी संगठनों की विचारधाराओं से प्रभावित होकर, शेख ने आतंक एवं भय फैलाने के उद्देश्य से चुनिंदा लोगों की हत्या करने के लिए अवैध रूप से हथियार और गोला-बारूद जुटाया था।’’

पिछले साल नवंबर में गुजरात एटीएस ने हथियारों और रसायनों के साथ एक बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश में कथित भूमिका को लेकर एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि इन तीनों आरोपियों में से एक, तेलंगाना का डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद, एक बड़ा आतंकवादी हमला करने के लिए रिसिन नामक नशीला पदार्थ तैयार कर रहा था।

उन्होंने बताया था कि उत्तर प्रदेश के अन्य दो आरोपियों को डॉ. सैयद को हथियार मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

रिसिन एक अत्यंत विषैला पदार्थ है जिसे अरंडी के बीजों के प्रसंस्करण से बचे अपशिष्ट पदार्थ से बनाया जा सकता है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments