अहमदाबाद, आठ दिसंबर (भाषा) गुजरात में जमालपुर खाडिया सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भूषण भट्ट को पीछे छोड़ दिया है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद नवीनतम आंकड़ों के यह जानकारी दी गई।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार साबीरभाई काबलीवाला तीसरे स्थान पर हैं।
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, इस मुस्लिम बहुल इलाके में इमरान खेडावाला को 58487 वोट और भाजपा उम्मीदवार भट्ट को 44829, जबकि एआईएमआईएम के काबलीवाला को 15677 वोट मिले हैं।
अहमदाबाद शहर में स्थित जमालपुर खाडिया कुल 2.31 लाख मतदाताओं में से 60 प्रतिशत यानी 1,35,000 मुस्लिम समुदाय से नाता रखते हैं।
जमालपुर खाडिया सीट पर पूर्व कांग्रेस विधायक सबीर काबलीवाला ने 2012 में पार्टी प्रत्याशी समीर खान सिपाई के विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और मुस्लिम वोट में सेंध लगायी थी, फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी भूषण भट्ट जीत गए थे।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इमरान खेडावाला ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। भाजपा के भट्ट दूसरे स्थान पर रहे थे। काबलीवाला ने यह चुनाव नहीं लड़ा था।
भाषा
निहारिका नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.