scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशगुजरात विधानसभा ने गांधीनगर में विधायकों के नए आवास के लिए 247 करोड़ रुपये मंजूर किए

गुजरात विधानसभा ने गांधीनगर में विधायकों के नए आवास के लिए 247 करोड़ रुपये मंजूर किए

Text Size:

गांधीनगर, 24 मार्च (भाषा) गुजरात विधानसभा ने राजधानी गांधीनगर में विधायकों के लिए नए आवास बनाने को लेकर करीब 247 करोड़ रुपये आवंटित करने को मंजूरी दी है।

विधायकों के लिए 247 करोड़ रुपये की लागत से नया आवास, सड़क एवं भवन विभाग के बजटीय आवंटन का हिस्सा है और राज्य के आवास मंत्री पुर्णेश मोदी ने बुधवार को इसे सदन में पेश किया।

इस प्रस्ताव को भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने निर्विरोध मंजूर कर लिया। मौजूदा समय में विधायक गांधीनगर के सेक्टर-21 में बने आवास में रहते हैं और उनकी मांग नए आवास की रही है।

सर्वेक्षण के बाद सड़क और इमारत विभाग ने पिछले साल गांधीनगर के सेक्टर 17 में विधायकों के लिए क्वार्टर और अपार्टमेंट बनाने के लिए जमीन चिह्नित की।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments