scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशगुजरात: पतंग उड़ाने में घातक वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए 609 प्राथमिकियां दर्ज, 612 लोग गिरफ्तार

गुजरात: पतंग उड़ाने में घातक वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए 609 प्राथमिकियां दर्ज, 612 लोग गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद, 13 जनवरी (भाषा) गुजरात में उत्तरायण उत्सव के दौरान नायलॉन धागे, लालटेन और कांच-लेपित धागे जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं के निर्माण, बिक्री और भंडारण के लिए कुल 609 प्राथमिकी दर्ज कर 612 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने सोमवार को उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी।

राज्य गृह विभाग ने 14 जनवरी को त्योहार के दौरान पतंग उड़ाने के लिए नायलॉन धागे (चीनी मांझे), कांच से लेपित धागे और अन्य हानिकारक पदार्थों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय से निर्देश का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका के जवाब में दाखिल हलफनामे में कहा कि नौ से 12 जनवरी के बीच पुलिस ने गुजरात में इन चीजों को बनाने वाले 99 लोगों, भंडार करने वाले 50 लोगों और 404 विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

विभाग ने अदालत को सूचित किया कि 23.75 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।

राज्य सरकार ने 24 दिसंबर 2024 की अधिसूचना के जरिए चीनी मांझे, नायलॉन और प्लास्टिक डोरी (धागे) तथा कांच व अन्य हानिकारक पदार्थों से लिपटे मांझों के निर्माण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

हलफनामे के मुताबिक, पुलिस ने उन प्रमुख स्थानों पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की, जहां उत्तरायण से संबंधित उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध थे।

हलफनामे में बताया गया, “अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा और भावनगर जैसे शहरी इलाकों में इस तरह के औचक निरीक्षण दिन में एक से अधिक बार किए गए हैं, और यहां तक ​​कि देर रात के समय भी किए गए।”

हलफनामे के अनुसार, राज्य में त्योहार से जुड़ी प्रतिबंधित वस्तुओं के निर्माण, बिक्री और भंडारण के लिए 609 प्राथमिकियां दर्ज की गईं और 612 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उत्तरायण के अवसर पर लोग घरों की छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विभिन्न रंगों की पतंगें उड़ाते हैं।

पतंगों के लिए चीनी मांझे और कांच लेपित मांझों के इस्तेमाल से मनुष्यों, जानवरों और पक्षियों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

गुजरात में इस त्योहार के दौरान कांच से बने मांझे में उलझकर लोगों के मारे जाने और गंभीर रूप से घायल होने की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments