भरूच (गुजरात), 17 सितंबर (भाषा) गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार को एक स्कूल में निर्माणाधीन इमारत की लोहे की बीम गिरने से कम से कम 23 मजदूर घायल हो गए। जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना वालिया कस्बे के पास कोंध गांव में चंद्रबाला मोदी अकादमी में हुई।
जिलाधिकारी तुषार सुमेरा ने बताया कि कम से कम 23 घायलों को उपचार के लिए अंकलेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।
सुमेरा ने बताया, ‘‘स्कूल में निर्माणाधीन छत और दीवार का एक ढांचा वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया, जिससे 23 लोग घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि अधिकतर मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.