scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशगुजरात: संदिग्ध तरीकों से हथियार लाइसेंस हासिल करने के 21 आरोपी हिरासत में, 25 हथियार जब्त

गुजरात: संदिग्ध तरीकों से हथियार लाइसेंस हासिल करने के 21 आरोपी हिरासत में, 25 हथियार जब्त

Text Size:

सुरेंद्रनगर, 30 मार्च (भाषा) गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में नगालैंड और मणिपुर से संदिग्ध तरीकों से हथियार लाइसेंस हासिल करने व उनका इस्तेमाल कर हथियार खरीदने के आरोप में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके पास से कम से कम 25 हथियार जब्त किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक निकुंज पटेल ने बताया कि हिरासत में लिए गए 21 लोगों में से 17 ने करीब 25 लाख रुपये के 25 हथियार खरीदे थे, जबकि अन्य ने सिर्फ अपने नाम पर लाइसेंस बनवाए थे।

पटेल के मुताबिक, हथियार खरीदने वाले 17 लोगों में से 14 का आपराधिक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और खनिज चोरी जैसे मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि अन्य तीन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।

पटेल के अनुसार, पुलिस को हाल ही में सूचना मिली थी कि सुरेंद्रनगर जिले में कुछ लोगों ने अन्य राज्यों, विशेषकर पूर्वोत्तर के दो राज्यों से हथियारों के लाइसेंस प्राप्त कर लिए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके बाद 21 ऐसे लोगों की पहचान की, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों की मदद से गुजरात, हरियाणा और दो पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित एजेंट के माध्यम से मणिपुर और नगालैंड से लाइसेंस हासिल किए थे।

पटेल ने कहा, “संदिग्ध तरीकों से हथियार लाइसेंस हासिल करने के मुद्दे की गहन जांच करने के लिए हथियार और लाइसेंस जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments