नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा परिसर में सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जिसने सदन के सत्र के दौरान ‘मंत्रियों से मिलने’ का कथित तौर पर प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर दिल्ली के बुध विहार निवासी नवीन डबास नामक व्यक्ति ने अपना सरकारी पहचान पत्र दिखाकर और द्वार पर रखे आगंतुक रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करने के बाद मुख्य द्वार से विधानसभा में प्रवेश किया।
पुलिस ने बताया कि डबास पिछले करीब 12 वर्षों से दिल्ली सरकार के स्कूल में अतिथि शिक्षक (टीजीटी अंग्रेजी) के रूप में काम कर रहे हैं और वर्तमान में मंगोलपुरी के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में तैनात हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी लंबी सेवा का हवाला देते हुए बताया कि वह मंत्रियों से मिलकर अतिथि शिक्षकों से संबंधित नीतियों में सुधार और संशोधन से जुड़े मुद्दों को उठाना चाहते हैं।’’
अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति के पास या उनके आचरण में कुछ भी संदिग्ध या आपत्तिजनक नहीं पाया गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि उसका इरादा नीति संबंधी शिकायतों को उठाने तक ही सीमित था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि सुरक्षा संबंधी किसी भी आशंका को दूर करने के लिए एहतियात के तौर पर जांच की जा रही है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
