गंगटोक, चार सितंबर (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बृहस्पतिवार को कहा कि जीएसटी ढांचे में सुधार समावेशी विकास की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल और प्रगतिशील कदम है।
केंद्र और राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली जीएसटी परिषद ने बुधवार शाम को जीएसटी को पांच और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय संरचना में बदलने को मंजूरी दी, जिसमें तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों एवं अति-विलासिता वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर शामिल है।
नयी दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। फिलहाल जीएसटी पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत की स्लैब में लगाया जाता है।
तमांग ने ‘एक्स’पर पोस्ट किया, ‘‘आवश्यक वस्तुओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कृषि के लिए संशोधित जीएसटी स्लैब समावेशी विकास की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है। सिक्किम के लोगों की ओर से, मैं इस परिवर्तनकारी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक धन्यवाद और बधाई देता हूं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘हम इस जन-हितैषी सुधार का तहे दिल से स्वागत करते हैं जिससे किसानों, व्यवसायों और नागरिकों, सभी को समान रूप से लाभ होगा। यह एक बेहतर भारत के लिए एक निष्पक्ष, पारदर्शी और नागरिक-अनुकूल कर प्रणाली बनाने के माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’
भाजपा की प्रदेश इकाई ने भी जीएसटी स्लैब में सुधार की तारीफ की है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.