scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा GST संग्रह, मार्च 2022 में 1.42 लाख करोड़ रुपए हुए जमा

भारत में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा GST संग्रह, मार्च 2022 में 1.42 लाख करोड़ रुपए हुए जमा

पिछले महीने यानी कि फरवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,33,026 करोड़ रुपए हुआ था जो कि इसी साल जनवरी के आंकड़ों के मुकाबले कम था.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में इस साल मार्च महीने में जीएसटी संग्रह अब तक सबसे ज्यादा हुआ है. मार्च 2022 में 1.42 लाख करोड़ रुपए जीएसटी संग्रह हुआ है, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है. वित्त मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.

वित्त मंत्रालय के अनुसार मार्च 2022 में जीएसटी संग्रह 1,42,095 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,830 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,378 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 74,470 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,131 करोड़ रुपये सहित) रहा. वहीं उपकर 9,417 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 981 करोड़ रुपये सहित) रहा.

वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च, 2022 में सकल जीएसटी संग्रह अपने सबसे उच्च स्तर पर है. यह जनवरी, 2022 में एकत्र किए गए 1,40,986 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह से अधिक है. वहीं मार्च 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल (2021) की इसी अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है. वहीं 2020 की इसी अवधि के मुकाबले 46 प्रतिशत अधिक है.

बता दें कि पिछले महीने यानी कि फरवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,33,026 करोड़ रुपए हुआ था जो कि इसी साल जनवरी के आंकड़ों के मुकाबले कम था.

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 के जीएसटी के माहवार आंकड़े भी दिए हैं. वहीं मार्च 2022 में किस राज्य से कितना जीएसटी जमा हुआ, इसकी भी जानकारी मंत्रालय ने उपलब्ध कराई है.

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जीएसटी ग्रोथ सबसे ज्यादा लद्दाख, लक्षद्वीप, ओडिशा, मेघालय, चंडीगढ़ में हुआ है. वहीं महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 20,305 करोड़ रुपए कुल जीएसटी संग्रह में आए हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘उल्टा शुल्क ढांचा (तैयार सामान के मुकाबले कच्चे माल पर अधिक कर) में सुधार के लिए परिषद द्वारा दरों को युक्तिसंगत बनाये जाने से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है.’


यह भी पढ़ें: सीबीआई ने 1.80 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे इंजीनियर को गिरफ्तार किया


 

share & View comments