scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशआदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच संप्रग की बढ़ती लोकप्रियता से कई लोग घबरा रहे हैं : सोरेन

आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच संप्रग की बढ़ती लोकप्रियता से कई लोग घबरा रहे हैं : सोरेन

Text Size:

रायपुर, तीन नवंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि कई लोग आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक दलों की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रहे हैं तथा उस घबराहट की झलकियां अलग-अलग रूप में सबके सामने आ रही है।

राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ और छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कई समस्याएं अभी भी आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदायों के लोगों के साथ बनी हुई हैं और जब तक ये सभी वर्ग विकसित नहीं होंगे देश के समग्र विकास की बात करना बेमानी है।

सोरेन ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ”आदिवासी दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास हम संप्रग गठबंधन के लोग कर रहे हैं। इन सबों के बीच हम सबों की पकड़ बन रही है इससे कई लोग घबरा भी रहे हैं। उस घबराहट की झलकियां अलग-अलग रूप में आपके सामने अखबारों के माध्यम से टीवी के माध्यम से न्यूज़ के माध्यम से सुनने को मिलता है।”

उन्होंने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार तथा देश के कई अन्य राज्यों में आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्ग समूहों के बीच अभी भी कई समस्याएं मौजूद हैं।

सोरेन ने कहा, ”आज देश को विकसित देश के रूप में देखना चाहते हैं तो कतई संभव नहीं है कि एक वर्ग पूरे देश का मार्गदर्शन करे। इस देश की विविधता में एकता तथा एकजुटता का दुनिया लोहा मानती रही है।”

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम (आदिवासी नृत्य उत्सव का जिक्र करते हुए) के माध्यम से यह संदेश देने की जरूरत है कि जब तक समाज के सभी वर्गों का विकास नहीं होगा, देश के समग्र विकास की बात करना बेमानी है।

समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता तथा मौजूद थे।

भाषा संजीव संजीव धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments